Maharashtra assembly में हंगामा, BJP-Shiv sena विधायकों में धक्का-मुक्की | वनइंडिया हिन्दी

2019-12-17 151

Scuffle breaks out between Shiv Sena and BJP MLAs in Maharashtra Assembly. Devendra Fadnavis, Leader of Opposition in Maharashtra Assembly said the manner in which this government is being run, in its first stage itself, it has betrayed the farmers of Maharashtra. We raised this issue strongly in the Assembly today. Fadnavis said CM Uddhav thackeray announced that they will provide Rs 25,000/hectare to farmers suffering due to untimely rainfall.But when the supplementary demands came, they had allotted only Rs 750 Cr. If they have to give Rs 25,000/hectare then they should have allotted Rs 23,000 Cr.

महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को शिवसेना और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया। बीजेपी के विधायक सदन में फ्लेक्स बॉक्स के साथ पहुंचे थे, जिनपर शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी। इसमें बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी। आपको बता दें कि राज्य के किसान इस वक्त बेमौसम बारिश के चलते संकट से जूझ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बेमौसम बारिश से जूझ रहे किसानों को प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। लेकिन उन्होंने केवल 750 करोड़ का ही ऐलान किया है। अगर उनको 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पैसे देने हैं तो 23 हजार करोड़ की घोषणा की जानी चाहिए।

#MaharashtraAssembly #DevendraFadnavis #Uddhavthackeray

Free Traffic Exchange

Videos similaires